वृहद नेत्र शिविर का प्रचार-प्रसार नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों में करायें – कलेक्टर
वृहद नेत्र शिविर का प्रचार-प्रसार नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों में करायें - कलेक्टर
मुरैना जिले में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी नेत्र शिविर का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में इफको द्वारा किया जा रहा है। इसके लिये जिले की सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों में प्रचार-प्रसार करें। भले ही नगरीय निकायों की कचरे गाडियों में जिंगल बजवायें। पंचायतों में ढोड़ी पिटवाये, किन्तु नेत्र शिविर का प्रचार-प्रसार अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक होना चाहिये। यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में समस्त अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, आयुक्त नगर निगम श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, समस्त जिला अधिकारी, समस्त सीएमओ, जनपद सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि पहले विकासखण्डवार जांच शिविर लगाये जायेंगे। जिसमें प्रातः 9 से सायं 4ः30 बजे तक मोतियाबिंद के मरीजों की आंखो का परीक्षण संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर किया जायेगा। 23 फरवरी, शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिठौराकलां में परीक्षण किये जायेंगे।
24 फरवरी, शनिवार को सिविल हॉस्पीटल अम्बाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा, आसमानी माता मंदिर ग्राम ओरेठी-पोरसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किर्रायच, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में परीक्षण होगा। इसके अलावा 25 फरवरी रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोंझा, प्राथमिक स्वास्थ्य दिमनी, सिविल हॉस्पीटल खड़ियाहार, सिविल हॉस्पीटल बानमौर और जिला चिकित्सालय मुरैना में नेत्र ऑपरेशन के लिये आंखों का परीक्षण कर ऑपरेशन किये जायेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर पंचायती धर्मशाला, सीताराम पतिराम धर्मशाला में साफ-सफाई का प्रबंध कराया जाये, पुलिस सुरक्षा भी कराई जाये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सिविल सर्जन अतिरिक्त बैड की भी व्यवस्था रखें, कम से कम 300 बैड की क्षमता होनी चाहिये।
24 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में किरार्यच में संगोष्ठी का आयोजन
कलेक्टर ने कहा कि 24 फरवरी को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में पूर्वान्ह 11 बजे ग्राम किरार्यच में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस कार्य को जनपद सीईओ अपनी निगरानी में देखे।