प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को मुरैना जिले के 173 कार्यों का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को मुरैना जिले के 173 कार्यों का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को सायं 4ः30 बजे मुरैना जिले को भी विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस दिन विकसित भारत की तर्ज पर “विकसित मध्यप्रदेश” के विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। यहीं से मुरैना जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिले के अंतर्गत 1623 लाख रूपये के 173 कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का जिले में सीधा प्रसारण होगा। मुरैना जिले के समस्त जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में यह कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से प्रसारित कराया जायेगा।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहॉल मुरैना में आयोजित होगा। इसके अलावा दिमनी विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम ग्राम पंचायत थरा में होगा। दिमनी विधानसभा क्षेत्र के नगरीय क्षेत्र का कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुड़ियाखेरा में होगा। सुमावली विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शहीद रामप्रसाद बिस्मिल चौराह पर होगा।
इसी प्रकार सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम सबलगढ़ मंडी संतर में किया जायेगा। इसके अलावा नगर पालिका पोरसा का कार्यक्रम पोरसा में, नगर पालिका अम्बाह का कार्यक्रम नगर पालिका परिसर के सामने, बानमौर का कार्यक्रम नगर पालिका बानमौर में, जौरा विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम जौरा नगर पंचायत में और कैलारस का कार्यक्रम कैलारस नगर पंचायत में होगा।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर 29 फरवरी को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपीं। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित होंगे।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें। साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने व सुनने के लिये उत्तम व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जो निर्माण विकास कार्य ग्राम पंचायतों के है, उन ग्राम पंचायतों में सचिव के माध्यम से एलईडी लगवाकर कार्यक्रम का लाइव दिखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। पत्थर आदि पर नाम संबंधित जनप्रतिनिधियों के भी हों, यह सुनिश्चित कर लिया जाये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, ईपीडब्ल्यूडी, ईपीआईयू, जीएमडीआईसी, सिंचाई, ईएमपीआरडीसी, ब्रिज ईआरईएस सहित जिले के सभी जनपद सीईओ एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।