केंद्रीय विद्यालय में 22 को होगी पेंटिंग प्रतियोगिता

केंद्रीय विद्यालय में 22 को होगी पेंटिंग प्रतियोगिता

मुरैना 21 जनवरी 2024/प्रधानमंत्री द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों को दिए जाने वाले अध्ययन मंत्रों के आधार पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मुरैना के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में 22 जनवरी को होगा। पेंटिंग प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी।

केंद्रीय विद्यालय मुरैना के प्राचार्य श्री सतीश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12वीं तक के पांच-पांच विद्यार्थी सीबीएसई एवं राज्य बोर्ड संचालित स्कूलों से भाग ले सकते हैं। इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय अम्बाह तथा अन्य चिन्हित स्कूलों को पत्र भेजा गया है। संस्था के प्रधान 22 जनवरी तक पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मुरैना को प्रतिभागियों की सूची ई-मेल kvmrna@gmail.com अथवा पत्र द्वारा भेज सकते हैं।

Back to top button