अधिकारी पोर्टल पर टीएल पत्रों की तैयारी करके ही बैठक में उपस्थित हों – कलेक्टर
अधिकारी पोर्टल पर टीएल पत्रों की तैयारी करके ही बैठक में उपस्थित हों - कलेक्टर
लगातार पिछली टीएल से देखा जा रहा है, कि अधिकारी टीएल पत्रों की बिना तैयारी करके ही बैठक में उपस्थित हो जाते है। समीक्षा में पाया जाता है तो उन्हें संबंधित आवेदन पर कोई ज्ञान नहीं होता है। इसलिये टीएल पत्रों की समीक्षा सही से नहीं हो पाती है, अगली टीएल बैठक में सभी अधिकारी पोर्टल पर दर्ज टीएल पत्रों की तैयारियां करके ही बैठक में उपस्थित हों।
जो अधिकारी पूर्ण तैयारी करके नहीं आयेंगे, उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने समय-सीमा संबंधी बैठक में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, आयुक्त नगर निगम श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, सबलगढ़, मुरैना एसडीएम, समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने टीएल बैठक की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत मुरैना के अंतर्गत ग्राम मृगपुरा का एक प्रकरण ऐसा पाया गया है, जिसमें सरकार संरचना बनने के बाद आवेदन कर्ता का मकान पानी से घिर गया। इस पर जो भी एजेन्सी है, वह ध्यानपूर्वक देखे, संरचना बनने से किसी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने टीएल पत्रों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि नल-जल योजना को संचालित करने के लिये पंचायत द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है, इस पर कलेक्टर ने समस्त जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि वे ऐसी पंचायतों को चिन्हित करें, जो नल-जल योजना को वसूली कर उसे नहीं संचालित कर पा रहीं है, उन सरपंचों के खिलाफ धारा 40 के तहत प्रस्ताव बनाये और मुझे भेंजे। जिले में नल-जल योजनायें हर हाल में चालू रहना चाहिये।
कलेक्टर ने कहा कि अक्सर टीएल से पहले कई अधिकारियों के स्वास्थ्य खराब होते है, वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेशित करके टीएल में भेज देते है। वे अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अधीनस्थों को भेजने से पहले उन्हें विभाग में प्राप्त टीएल पत्रों का पूर्ण ज्ञान होना चाहिये, मेरे द्वारा जो भी टीएल पूछी जायें, उसका सटीक और सही उत्तर प्रस्तुत कर सकें।
उन्होंने कहा कि टीएल पत्रों का जबाव संतोषजनक होना चाहिये, तभी आवेदनकर्ता संतुष्ट होगा। फोर्स क्लोज टीएल मेरे पास आई तो उसका जबाव भी मुझे संतोषजनक लगना चाहिये, तभी फोर्स क्लोज की जायेगी। इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की जाइज समस्यायें होती है, तो उन्हें भी मैं टीएल पार्क करता हूं। इस प्रकार की शिकायतें अगली टीएल तक निराकृत होनी चाहिये।
मुरैना सब्जी मंडी के क्वाटरों को खाली करायें – कलेक्टर
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि मुरैना सब्जी मंडी के समीप शासकीय क्वाटरों को डिस्मेन्टल किया जाना है, उन क्वाटरों में निवासरत 92 कर्मचारियों को धारा 40 का नोटिस तामील करायें, इस कार्य को एसडीएम मुरैना प्राथमिकता से करें।