एन.आर.सी. केन्द्र शत-प्रतिशत क्षमता के अनुसार संचालित हो – कलेक्टर

एन.आर.सी. केन्द्र शत-प्रतिशत क्षमता के अनुसार संचालित हो - कलेक्टर

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि मुरैना जिले में 6 एनआरसी स्थापित है, जिनमें 70 बैड उपलब्ध है, इन बैडो पर 67 बच्चे आज की स्थिति में मौजूद है। जिले की प्रत्येक एनआरसी में जितने बैड है, वे सभी शत-प्रतिशत भरे हुये रहना चाहिये। यह महिला बाल विकास विभाग सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने बताया कि आज की स्थिति में एनआरसी केन्द्र मुरैना में 20 बैड, अम्बाह में 10, कैलारस में 10, जौरा में 10, सबगलढ़ में 10 और पहाडगढ़ एनआरसी में 10 बैड उपलब्ध है। महिला बाल विकास विभाग सुनिश्चित करें कि एनआरसी पूरी क्षमता के साथ चलें, कोई भी बैड खाली न रहे।

कलेक्टर ने सेम औैर मेम के बच्चो की भी समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट योजना के तहत महिला बाल विकास विभाग प्लानिंग करें, जो बच्चे चिन्हित किये गये है, उसी कम्युनिटी की महिलाओं को उनमें जोड़े और पोषण आहार तैयार करने के लिये उन्हीं को जिम्मेदारी दे, इसमें कोई पैसा देने का प्रावधान नहीं है।

Back to top button