अब यू ट्यूब में गाने के बोल पता ना होने पर भी गुन-गुनाकर अपना पसंदीदा सॉन्ग सुनना हुआ आसान
अब यू ट्यूब में गाने के बोल पता ना होने पर भी गुन-गुनाकर अपना पसंदीदा सॉन्ग सुनना हुआ आसान
लेटेस्ट न्यूज, YouTube एप में अब गुन-गुनाकर सर्च करने का ऑप्शन मौजूद हैं। इसके लिए आपको एक अलग से सर्च बार मिलेगा। वैसे ज्यादातर हमारे साथ ऐसा ही होता है, हमारे दिमाग में गाना तो चल रहा होता हैं, जिसे सुनने का हमारा बहुत मन करता है लेकिन हमे उसकी क्लियर लिरिक्स याद नहीं आती और इसलिए हम किसी भी ऐप में सर्च करके उसे सुन नहीं पाते तो बस अपनी यह टेंशन खत्म, यू ट्यूब के नए अपडेट के बाद यूजर्स किसी म्यूजिक बोलकर, गाकर और गुन-गुनाकर सर्च कर सकेंगे।
इस फीचर को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है। आपको YouTube म्यूजिक एप में जाना होगा और सर्च बार पर क्लिक करना होगा। उसके बाद दो ऑप्शन Voice और Song मिलेंगे। वॉयस सर्च में आप बोलकर किसी गाने को सर्च कर सकेंगे और सॉन्ग में गुन-गुनाकर किसी म्यूजिक को सर्च किया जा सकेगा।
आज के दौर में यूट्यूब टेलीविज़न से ज्यादा पसंद किए जाना वाला ऐप बन चुका हैं। वही म्यूज़िक का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एक अच्छी ख़बर है, दरअसल, यूट्यूब ने अपने म्यूज़िक प्लेटफॉर्म “यूट्यूब म्यूज़िक” के लिए एक नया फीचर तैयार किया है, जिसे वो बहुत जल्द अपने ऐप में पेश करने वाली है। इस फीचर के जरिए आप यूट्यूब म्यूज़िक पर किसी गाने को गुन-गुनाकर भी सर्च कर पाएंगे।
बीते कुछ सालों में गूगल ने ऐसा ही एक फीचर अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था, लेकिन उस वक्त वो फीचर सिर्फ गूगल सर्च और गूगल असिस्टेंट ऐप में उपलब्ध था। बाद में कंपनी ने अपने हुम-टू-सर्च फीचर को यूट्यूब में भी उपलब्ध करा दिया था और अब इसी फीचर को यूट्यूब म्यूज़िक ऐप में भी उपलब्ध करा दिया है।
एंड्रॉयड ऐप में यूट्यूब म्यूज़िक का यह नया फीचर आना शुरू हो गया है, लेकिन हमने अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर यूट्यूब ट्यूब म्यूज़िक का यह नया फीचर नहीं मिला, इसका मतलब है कि कंपनी ने अभी अपने फीचर को टेस्टिंग फेज़ में रखा है और चुनिंदा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया है. हालांकि, कंपनी इस फीचर को जल्द ही अपने सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट कर सकती है।