अमानक बिजली के तार और बिना आईएसआई मार्का के हीटरों को प्रतिबंधित

अमानक बिजली के तार और बिना आईएसआई मार्का के हीटरों को प्रतिबंधित

जिले में बढ़ती बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर न्यायालय ने सफेद रंग के अमानक बिजली के तार व बिना आईएसआई मार्का के हीटरों को प्रतिबंधित कर दिया है। इस प्रतिबंध के बाद बिजली कंपनी की टीमों ने शुक्रवार को अभियान चलाकर जिलेभर में कार्रवाई की। दुकानदारों के यहां से अमानक तार व हीटर जब्त किए और 10 दुकानदारों के खिलाफ एफआइआर कराने थाने में आवेदन भी दिया गया।

बिजली कंपनी की टीमों ने जिलेभर में कार्रवाई की है। अमानत तार जलाकर नष्ट कर इन पांचों के खिलाफ थाने में एफआइआर के लिए आवेदन दिया गया। बिजली कंपनी की दूसरी टीम ने एसएस रोड, जेल रोड पर तीन दुकानों से अमानत तार व हीटर जब्त कर इन तीन दुकानदारों के खिलाफ एफआइआर के लिए थाने में आवेदन दिया गया है।

पोरसा, अंबाह, पहाड़गढ़, कैलारस, जौरा और सबलगढ़ में भी बिजली कंपनी की टीमों ने सैकड़ों हीटर व काफी मात्रा में तार जब्त किया है। बानमोर में हाकिम सिंह, पहाड़गढ़ के महेश गुप्ता के खिलाफ भी थानों में आवेदन दिया है।

बिजली कंपनी के महाप्रबंधक श्री पी.के. शर्मा ने बताया है कि 250 किलो से ज्यादा अमानक तारों को जलाकर नष्ट किया गया है। आगे भी यह कार्रवाई लगातार
जारी रहेगी।

Back to top button