कांग्रेसी कितना भी रूप बदल लें जनता नाक काट लेगी- कैलाश

कांग्रेसी कितना भी रूप बदल लें जनता नाक काट लेगी- कैलाश

भाजपा महासचिव ने अपरोक्ष रूप से कांग्रेस को सूर्पणखा बताया
भोपाल। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को जमकर आडे हा‍थो लिया है। श्री विजयवर्गीय का कहना है कि कांग्रेस चाहे जैसे भी हो जन आक्रोश यात्रा निकाल ले या कोई और रूप बदल ले ,जनता उसका नाक कान काट ही लेगी। चुनाव से पहले भाजपा महासचिव का यह बयान राजनीति के जानकारों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। उनका कहना था कि कांग्रेस को अभी यही नहीं पता कि प्रदेश की जनता का उनके प्रति कितना आक्रोश है , उन्होने किसानों से कर्जा माफ़ करने के लिए कहा , बेरोजगारों को भत्ता देने के लिए कहा , दूध उत्पादकों और विक्रेताओं से वादे किये लेकिन पूरे नहीं किये । सच बात तो यह है कि कांग्रेस एक बार जनता के बीच जाए तो पता लग जाए कि जनता के मन में कांग्रेस के प्रति कितना आक्रोश है। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में ग्वालियर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है उन्होंने कहा आजकल कमलनाथ बहुत धार्मिक आयोजन कर रहे हैं, याद रखें जब भी कोई रूप बदलकर आता है जनता सबक सिखाती है। शूर्पणखा रूप बदलकर भगवान राम के सामने गई उसकी नाक कट गई, कांग्रेस की भी कटेगी।
यात्रा में शामिल हुए कैलाश
श्योपुर से शुरी हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा नंबर 5 आज शाम ग्वालियर पहुंची, जन आशीर्वाद यात्रा में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए , जन आशीर्वाद यात्रा ग्वालियर शहर में घूमी जहाँ पुष्प वर्षा कर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button