ग्वालियर स्टेशन पर मौक ड्रिल अभ्यास

ग्वालियर स्टेशन पर मौक ड्रिल अभ्यास

आज दिनांक 08.09.23 को झाँसी मंडल द्वारा एनडीआरएफ टीम के साथ सयुक्त अभ्यास के तहत मौक ड्रिल का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन हेतु दिनांक 07.09.23 को ग्वालियर स्टेशन पर टेवल टॉप मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सब डिवीजनल मजिस्टेट ग्वालियर विनोद कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रबल प्रताप, एसडीआरएफ प्रतिनिधि रामप्रताप रायकवार, उप मु. संरक्षा अधिकारी मनीषा गोयल, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव के साथ रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने भाग लिया ।

मौक-ड्रिल के दौरान ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 02300 ( स्वर्णरत्न एक्सप्रेस) का एक डिब्बा जो की बेपटरी हो गया था, के रीरेलमेंट का मौक अभ्यास किया गया। इस मौक ड्रिल में एनडीआरएफ के कमान्डेंट ओमनरेश अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। रेलवे से उप मु. संरक्षा अधिकारी मनीषा गोयल ,वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव, वरि. मंडल यांत्रिक अभि. अमित कुमार तिवारी एंव अन्य वरि. अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इसके अलावा अन्य विभागो जैसे- जिला अधिकारी कार्यालय, सिविल पुलिस, सिविल चिकित्सा विभाग एंव रेलवे चिकित्सा विभाग, जीआरपी,आरपीएफ, फायर बिग्रेड के अधिकारी भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे । इन सभी विभागो के सामुहिक प्रयास से बेपटरी कोच का रीरेलमेंट समुचित समय अन्तराल में किया गया तथा अवपथित कोच में फंसे हुये कुल 15 सामान्य तथा गम्भीर घायल यात्रियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। तत्पश्चात घायल यात्रियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इस मौक ड्रिल के सफल आयोजन में स्काउट एंव गाइड के सदस्यों द्वारा विशेष श्रमदान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button