जन आशीर्वाद यात्रा में महाजन बोलीं -पंडित जी को विजयी होने का आशीर्वाद दीजिये
जन आशीर्वाद यात्रा में महाजन बोलीं -पंडित जी को विजयी होने का आशीर्वाद दीजिये
भोपाल। राजनीति में संदेश देना भी एक बडी कला है। आज उसी के तहत एक बडा संदेश मिला है जिसमें मुंबई की सांसद पूनम महाजन ने अपने उद्बोधन में चौरई विधानसभा के बीजेपी कैंडिडेट को लेकर बड़ा बयान दे दिया जो सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि चौरई पहुंची सांसद पूनम महाजन ने चौरई विधानसभा को लेकर यहां के लोंगों से पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के लिए विजयी भव का आशीर्वाद मांग लिया है ।महाजन के इतना कहते ही संकेत साफ दिखाई देने लगा है।
यात्रा में ये रहे मौजूद –
दरअसल जन आशीर्वाद यात्रा के रथ में नर्मदा पुरम के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, मुंबई की सांसद पूनम महाजन के अलावा चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे भी भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू के साथ मौजूद थे। ऐसे में जैसे ही यात्रा का प्रवेश चौरई नगर में हुआ तो, पूनम महाजन ने अपने उद्बोधन के दौरान पंडित रमेश दुबे को विजयी भव का आशीर्वाद देने की बात कह दी।