जिला मुख्यालय पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 24,25,26 फरवरी को विशाल नेत्र शिविर आयोजित होगा
जिला मुख्यालय पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 24,25,26 फरवरी को विशाल नेत्र शिविर आयोजित होगा
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं दिमनी विधायक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 24,25 एवं 26 फरवरी 2024 को विशाल नेत्र शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया जायेगा। निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में लोग अपना ऑपरेशन करायें।
इसके लिये जिला प्रशासन के सहयोग से ऑपरेशन से लेकर लाने ले जाने की सुविधा निःशुल्क रहेगी। यह बात कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कही। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके गोस्वामी, पीएचई और इफको के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के पहले विकासखण्डवार जांच शिविर लगाये जायेंगे। जिसमें प्रातः 9 से सायं 4ः30 बजे तक मोतियाबिंद के मरीजों की आंखो का परीक्षण संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि 23 फरवरी शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिठौराकलां में परीक्षण किये जायेंगे।
24 फरवरी शनिवार को सिविल हॉस्पीटल अम्बाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा, आसनी माता मंदिर ग्राम ओरेठी पोरसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किर्रायच, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में परीक्षण होगा। इसके अलावा 25 फरवरी रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोंझा, प्राथमिक स्वास्थ्य दिमनी, सिविल हॉस्पीटल खड़ियाहार, सिविल हॉस्पीटल बानमौर और जिला चिकित्सालय मुरैना में नेत्र ऑपरेशन के लिये आंखों का परीक्षण कर ऑपरेशन किये जायेंगे।
मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु मरीजों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर साथ में लेकर आयें। उन्होंने बताया कि इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर ऑपरेटिव लिमिटेड इफको द्वारा यह शिविर लगाया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये श्री बीएस जादौन के मोबाइल नम्बर 8349993019 पर संपर्क किया जा सकता है।
कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 150 बैड उपलब्ध है, वहां ऑपरेशन के बाद मरीजों को शिफ्ट किया जायेगा। मरीजों को लाने एवं ले जाने की सुविधा एम्बूलेंस से की जायेगी। आवश्यकता पड़ने पर प्राइवेट एम्बूलेंस भी उपलब्ध कराई जायेंगी और पलंग की अगर कमी आवश्यकता हुई तो और अतिरिक्त पलंग लगाये जायेंगे।