हीरो को ज्यादा फीस मिलने पर भड़कीं Kriti Sanon
हीरो को ज्यादा फीस मिलने पर भड़कीं Kriti Sanon
कृति ने बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन की सैलरी में अंतर को लेकर सवाल खड़ा किया है कृति ने उन एक्टर्स पर तंज कसा है जो 10 साल में एक हिट मूवी भी नहीं दे पाये लेकिन उन्हें फिर भी हीरोइन के मुकाबले ज्यादा फीस दी जाती है कृति ने एक हालिया इंटरव्यू में भड़ास निकाली है जानिए इस बारे में।
फिल्म कम्पैनियन के साथ बातचीत में कृति सेनन ने कहा, “आज बिना कोई कारण पेमेंट में अंतर (हीरो और हीरोइन के बीच) बहुत बड़ा है कभी-कभी बिना कोई कारण, कभी कभी आपको लगता है कि ऐसा नहीं है कि उस शख्स ने 10 साल में कोई एक हिट दी है, फिर भी उसे (एक्टर) 10 गुना ज्यादा फीस मिल रही है।
कृति सेनन ने बताया कि फीस में अंतर को लेकर सवाल उठाने पर प्रोड्यूसर्स किस तरह इसे जस्टिफाई करते हैं ‘आदिपुरुष’ एक्ट्रेस ने कहा, “कई बार प्रोड्यूसर्स कहते हैं कि यह रिकवरी है। रिकवरी डिजिटल और सैटेलाइट के जरिए होती है, जो किसी फिल्म के रिलीज होने से पहले हो जाती है उन्होंने आगे कहा, “इससे पहले कि कोई गड़बड़ हो, डिजिटल और सैटेलाइट से बजट निकल जाता है क्योंकि डिजिटल और सैटेलाइट पर लड़की पर आधारित फिल्मों से मेल-सेंट्रिक फिल्में बहुत ज्यादा अच्छा परफॉर्म करती हैं। मुझे लगता है कि यही अंतर है।
कृति सेनन ने यह भी दावा किया है कि प्रोड्यूसर्स ‘क्रू’ में ज्यादा बजट लगाना नहीं चाहते हैं, जबकि उसमें तीन ए-लिस्टर्स एक्ट्रेसेज करीना कपूर खान, तब्बू और वह थीं, जबकि वे तीन मेल एक्टर्स की कॉमेडी फिल्म में उतना बजट लगाएंगे।
कृति का कहना है कि रिया कपूर और एकता कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की रिलीज के 6 साल बाद भी यह सोच नहीं बदल पाई है 2018 में ‘वीरे द वेडिंग’ में कई अभिनेत्रियों ने अपनी फीस में कटौती की थी कृति आगामी फिल्म ‘दो पत्ती’ में काजोल (Kajol) के साथ नजर आएंगी। वह इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं।