नर्मदापुरम से बांद्राभान के 10 और इटारसी से लगेंगे 32 रुपए

नर्मदापुरम से बांद्राभान के 10 और इटारसी से लगेंगे 32 रुपए

भोपाल। राजधानी भोपाल से महज कुछ ही दूरी पर बांद्राभान है जहां हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तवा-नर्मदा नदी के संगमस्थल में 25 से 28 नवंबर तक बांद्राभान मेले का आयोजन में आवागमन को लेकर कई प्रकार की कवायद करनी पडती है जिसमें किराया एक बडा मामला है। परिवहन वभिाग के अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक रास्‍ता निकाला है। उसके अनुसार नर्मदापुरम से 7 किमी दूर बांद्राभान आने-जाने के लिए परिवहन विभाग ने बस चलाने का परमिट जारी किया है। आने – जाने का किराया भी तय किया गया है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि नगर वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों के लिए प्रथम 5 किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया 7 रुपए निर्धारित किया है। इसके बाद प्रति यात्री प्रति किलोमीटर के लिए 1.25 प्रति यात्री प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button