वरिष्ठ नागरिक मंच एवं मरठा कलार समाज द्वारा सुश्री आशी पदम चौकसे का सम्मान-

वरिष्ठ नागरिक मंच एवं मरठा कलार समाज द्वारा सुश्री आशी पदम चौकसे का सम्मान-

कलार समाज भोपाल के विभिन्न संगठनों द्वारा सुश्री आशी पदम चौकसे जी का एशियन गेम्स 2022 – 2023 जो कि चीन में आयोजित हुआ है उसमे सुश्री आशी पदम चौकसे द्वारा दो रजत पदक तथा एक कास्य पदक प्राप्त कर समाज एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। आज वरिष्ठ नागरिक मंच एवं मरठा कलार समाज तथा श्री गणेश सहस्रबाहु मंदिर समिति भोपाल की ओर से उन्हें भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रार्जुन जी का स्मृति चिन्ह, शाल श्री फल, पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुश्री आशी की दादी उनकी माताजी तथा पिताजी का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुश्री आशी द्वारा अपने चीन के सुखद दौरे का अनुभव साझा किया गया। सुश्री चौकसे ने बताया कि जल्दी ही उन्हे कोरिया मे होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाने का बताया। वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज एवं श्री क्षत्रिय मरठा कलार एवं श्री गणेश सहस्रबाहु मंदिर समिति द्वारा सुश्री चौकसे को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी।
इस अवसर पर घर परिवार परिजन पड़ोसी के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज की अध्यक्ष कल्पना आई डी राय,मरठा कलार समाज के अध्यक्ष राजन सेवईवार सदस्यो डी पी गुप्ता,जी एन वर्मा,सुरेश मालवीय,आई डी राय,प्रकाश मालवीय,जी एन चौकसे,पंकज राय,विनोद चौकसे,सुधाकर राऊत,प्रगति मालवीय सहित अनेक समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button