(खुशियों की दास्ताँ) मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिली राशि से श्रीमती शीला शर्मा के परिवार की जरूरतें को रहीं पूरी
(खुशियों की दास्ताँ) मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिली राशि से श्रीमती शीला शर्मा के परिवार की जरूरतें को रहीं पूरी
मुरैना 12 सितम्बर 2023/मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिली राशि से श्रीमती शीला शर्मा के परिवार की जरूरतों पूरी हो रहीं है। 1 हजार रूपये की सहायता राशि परिवार की जरूरतों को पूरा करने में काफी मददगार बन रही है।
नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 11 विवेक कॉन्वेन्ट स्कूली वाली गली निवासी श्रीमती शीला शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (हमारे भैया) ने लाड़ली बहना योजना में बहनों के बैंक खातों में भेजी जा रही एक-एक हजार रूपये की राशि उन्हें भी मिल रही है। इस राशि के मिल जाने से हमें अपनी एवं बच्चों के जरूरतों की पूर्ति के लिए परिवार में किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना होगा। श्रीमति शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह राशि अब तीन हजार रूपये महिना करने की घोषणा की है। अक्टूबर माह में 1250 रूपये मिलेंगे। जो हमारे परिवार एवं हमारी जरूरतों को पूरा करेगी, जिससे परिवार संचालन में अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं आयेगी। उन्होंने राशि बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहन को बहुत-बहुत धन्यवाद दियाहै।
डी.डी.शाक्यवार