अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम पंचायत; खड़ियाहार में ग्रामीनजनों ने रामलीला का किया आयोजन

अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम पंचायत; खड़ियाहार में ग्रामीनजनों ने रामलीला का किया आयोजन

अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम पंचायत खड़ियाहार में ग्रामीनजनों ने रामलीला का आयोजन किया। जिसमें ग्राम निवासी कलाकारों ने अभिनय किया। रामलीला में अशोक वाटिका में माता सीता और रावण संवाद एवँ रानी मंदोदरी द्वारा सीतामाता के हरण पर रावण को उन्हें श्रीराम को सकुशल वापस करने के लिए निवेदन किया, पर आयोजन किया गया है।

रामलीला में जनपद पंचायत अम्बाह के बीपीओ श्री महीपत सिंह तोमर ने लंकापति रावण का अभिनय किया गया। रामलीला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बाह श्रीमती सुमन चक चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। रामलीला देखने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बाह एवँ ग्रामीणजन, तहसील एवँ जनपद के अधिकारी उपस्थिति थे। रामलीला देखने वालों के कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Back to top button