महाप्रबन्धक श्री सतीश कुमार ने 07 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार श्री नवल किशोर, बने माह अगस्त, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

महाप्रबन्धक श्री सतीश कुमार ने 07 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार श्री नवल किशोर, बने माह अगस्त, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

दिनांक 12.09.2023 को अगस्त माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 07 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. श्री दिनेश कुमार यादव, कनिष्ठ अभियन्ता, चुनार/प्रयागराज मण्डल 2. श्री रमाकांत, कीमैन, यूनिट नं. 4, चिरगाँव/झांसी मण्डल 3. श्री प्रेमचन्द मीना, मेट, यूनिट नं. 39, मेन लाइन ग्वालियर/झांसी मण्डल 4. श्री लाल चन्द मीना, गेटमैन, गेट नं. 75 घोसराना-मण्डावर/ आगरा मण्डल 5. श्री उदय राम मीना, ट्रैक मेन्टेनर, आगरा/आगरा मण्डल 6. श्री बसंत लाल, प्वाइण्टसमैन, अंबियापुर/प्रयागराज मण्डल 7. श्री नवल किशोर, ट्रेन मैनेजर, प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
श्री नवल किशोर, को माह अगस्त, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिनांक 20.08.23 को श्री नवल किशोर गाड़ी सं. PMRG मालगाड़ी में प्रयागराज से जीएमसी खण्ड में कार्यरत थे। गाड़ी के बिदनपुर लूप लाइन से चलने पर ब्रेकिंग के दौरान सीटी की आवाज सुनाई दी। गाड़ी की कनवार लूप लाइन में रोक कर जॉच की गई । ब्रेकवान से 17वीं वैगन में साउथ साइड लोड बियरर गैप चिन्हित किया गया, जबकि नार्थ साइड वैगन झुका हुआ था। टीएक्सआर ने वैगन को डैमेज घोषित किया। वैगन को कनवार स्टेशन पर काटा गया। इस प्रकार त्वरित कार्यवाही करके एक संभावित दुर्घटना को रोका गया।
इस प्रकार श्री नवल किशोर कुमार ने अपने कर्तव्यों का उचित प्रकार से निर्वहन करते हुए रेलवे की छवि को उज्ज्वल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button