आयुष्मान कार्ड से प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का ईलाज निःशुल्क

आयुष्मान कार्ड से प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का ईलाज निःशुल्क

गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण ईलाज समय पर उपलब्ध कराना, योजना में पात्र हितग्राही को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का ईलाज निःशुल्क मिलता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त मिलता है। जिले में पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है।

आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण ईलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्चीधारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में है। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी. आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुंचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है, वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाये।

Back to top button