पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को निगम बोध मुखाग्नि दे दी गई. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. इहलोक से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. नम आंखों से राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी ने विदाई दी. निगमबोध घाट पर पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी गई. अर्द्ध सेना के जवानों ने उनको 21 तोपों की सलामी दी.
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आने वाले वीवीआईपी गेस्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस ने आम पब्लिक को प्रतिबंधित मार्गों पर न जाने की सलाह दी. रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक गाड़ियों के आने-जाने पर प्रतिबंध और डायवर्जन हो सकता है.
उन्होंने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 92 वर्ष थी. देर रात उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर केंद्र सरकार ने देश पूरे देश में और अलग-अलग कई राज्यों ने 7 दिन का राजकीय शोक मनाने का फैसला किया है. डॉ सिंह की आज शनिवार को नई दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर निगमबोध घाट पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वहीं, रक्षा मंत्रालय डॉ सिंह के अंतिम संस्कार के लिए पूरे सैन्य सम्मान प्रबंध करने का फैसला लिया है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित देश विदेश के कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर शाम अंतिम संस्कार के पूरे कार्यक्रम और देश विदेश से आने मेहमानों की लिस्ट जारी किया है.