राशन की कालाबाजारी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज
राशन की कालाबाजारी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज
राशन की कालाबाजारी करने वाले शासकीय उचित मूल्य दुकान मूहरी कोड- 0202063, शासकीय उचित मूल्य की दुकान भडोली कोड-0202030 जिसके विक्रेता क्रमशः श्रीमती प्रीति वर्मा पत्नी राजकुमार वर्मा निवासी ग्राम मई (महूरी) एवं श्रीमती लक्ष्मी पत्नी उपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अम्बरीष पुरा अम्बाह द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान भडोली की विक्रेता श्रीमती लक्ष्मी देवी द्वारा राशन की कालाबाजारी कर वास्तविक हितग्राहियों का राशन वितरण न कर उसको खुर्दबुर्द करने की शिकायत मिलने पर तत्काल एसडीओ अम्बाह श्री अरविंद सिंह माहौर और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से उसकी जांच कराई गयीं। जांच में दोषी सिद्ध पाये जाने पर कालाबाजारी करने वाले दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।