इंदौर में इकोनॉमिक-कॉरिडोर के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैली
इंदौर में इकोनॉमिक-कॉरिडोर के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैली

16 गांवो के किसानों का नेतृत्व कर रहे हैं जीतू पटवारी, भूरिया
भोपाल। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर और पीथमपुर के बीच विकसित किए जा रहे इकॉनोमिक कॉरिडोर के विरोध में राउ से कांग्रेस वि धायक जीतू पटवारी और उनके साथ विक्रांत भूरिया ने जबरदस्त रैली निकाली। यह रैली इस कारिडोर के विरोध में निकाली गई। उनका कहना है कि यहां 16 गांव के किसान प्रभावित हो रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि यहां किसानों ने अपने ट्रैक्टर लेकर सडक पर उतरे। रैली का नेतृत्व कर रहे जीतू पटवारी खुद ट्रेक्टर चला रहे थे। रैली निकालने वाले कलेक्ट्रेट घेरना चाह रहे थे किंतु पुलिस ने आईपीएस कॉलेज के सामने रेती मंडी चौराहा पर ही रैली को रोक दिया। जानकारी के मुताबिक यहां विवाद की स्थिति भी बन गई थी। हालांकि पुलिस की बात मानते हुए रैली चौराहे पर ही खत्म कर दी गई।नाराज किसानों ने स्थानीयप्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि ट्रैक्टरों के कारण जाम में दो एम्बुलैंस भी फंस गईं।कालेज के छात्रों का परीक्षा भी प्रभावित हुई है।
यह है पूरा मामला – किसानों का विरोध 3200 एकड़ में विकसित किए जा रहे इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमी कॉरिडोर के लिए होने वाले अधिग्रहण को लेकर है। इसके लिए 16 गांवों किसान प्रभावित होना बताए जा रहे हैं। रैली का नेतृत्व क्षेत्रिय विधायक जीतू पटवारी के अलावा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया कर रहे हैं। इस मामले मेंप्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।