मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री अखिलेश कुमार पाण्डे को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री अखिलेश कुमार पाण्डे को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

मत्स्य विभाग मुरैना में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ श्री अखिलेश कुमार पाण्डे शासन की सेवा अवधि पूर्ण हो जाने के उपरांत 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त हो गये है। सेवानिवृत्ति होने पर कार्यालय के समस्त स्टाफ, ईष्ट, मित्र, रिश्तेदारों ने बधाई, शुभकामनाएं दी और उनकी दीर्घायु स्वस्थ रहने की कामना की है।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे श्री अखिलेश कुमार पाण्डे ने कहा कि मत्स्य विभाग के मेरे सीनियर एवं अधीनस्थ कर्मचारियों ने सेवाकाल में मुझे भरपूर सहयोग किया है। ये यादगार पल मुझे सदैव याद रहेंगे। कार्य के दबाव में कभी भी मेरे द्वारा किसी को ऐसे कोई शब्द से ठेस पहुंची हो, तो उसे दिल पर न लें। मैं सभी का सहयोग के लिये सदैव ऋणि रहूंगा।

कार्यक्रम में श्री सेवक बाथम, सहायक संचालक श्योपुर अतिरिक्त प्रभार मुरैना श्री जीसी झसिया, श्री अशोक शर्मा, उप संचालक श्री पीसी कोल ग्वालियर, सेवानिवृत्त श्री व्हीके श्रीवास्तव, श्री अरुण कुमार शर्मा, श्री अनिल मिश्रा और लेखापाल श्री आरडी शर्मा उपस्थित थे।

Back to top button