निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी श्रीधर ने किया मशीनों के एफएलसी कार्य का अवलोकन
निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी श्रीधर ने किया मशीनों के एफएलसी कार्य का अवलोकन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुरैना जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी श्रीधर ने सोमवार कलेक्ट्रेट स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस में ईव्हीएम मशीनों के प्रथम एफएलसी कार्य का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के विभिन्न प्रतिनिधि एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी श्रीधर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम मशीनो की फर्स्ट लेबल चैकिंग के कार्य का अवलोकन किया तथा ऑनलाइल सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी मशीनो की चैकिंग की।