डीईएचएम श्री राजाराम राजपूत ने स्टेशन निदेशक ग्वालियर श्री लालाराम सोलंकी के साथ साफ़ –सफाई को लेकर सघन निरीक्षण किया
डीईएचएम श्री राजाराम राजपूत ने स्टेशन निदेशक ग्वालियर श्री लालाराम सोलंकी के साथ साफ़ –सफाई को लेकर सघन निरीक्षण किया
उन्होंने दोपहर 13:00 बजे से 17:00 बजे तक सभी प्लेटफार्म ,एफ ओ बी तथा सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी जगह पर सफाई से अधिकारी संतुष्ट रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों से प्लेटफॉर्म नंबर 1,2/3 और 4 तथा वेटिंग हॉल से फीडबैक भी लिया गया जिसमें सभी सफाई से संतुष्ट थे।