कांग्रेस की सीईसी की बैठक में फैसला 15 को पहली सूची कांग्रेस 16 अक्टूबर को जारी करेगी पार्टी का घोषणापत्र
कांग्रेस की सीईसी की बैठक में फैसला 15 को पहली सूची कांग्रेस 16 अक्टूबर को जारी करेगी पार्टी का घोषणापत्र
भोपाल। कांग्रेस पार्टी की सीईसी की बैठक पूरी हो गई है। प्रदेश के दिग्गज नेताओं में पीसीसी चीफ कमलनाथ् प्रदेश प्रभारीरणदीप सुरजेवाला तथा सदस्य कमलेश्वर पटेल आदि शामिल हुए। बैठक के बाद प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लंबी चली बैठक जिन 60 सीटों को लेकर पेंच अटका था उस पर चर्चा हो गई है। सुरजेवाला के अनुसार कांग्रेस के उम्मीदवार की पहली सूची 15 अक्टूबर को आयेगी। इसके तुरंत बाद 16 को घोषणा पत्र और दूसरी सूची और इसी क्रम में तीसरी सूची 17 काे जारी कर दी जायेगी। इसके बाद कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट जायेगी।
अब ज्यादा इंतजार नहीं – कमलनाथ
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि सूची को लेकर अब और इंतजार नहीं किया जायेगा। जैसे ही नवरात्र की शुरूआत होगी तत्काल सूची जारी करनी शुरू हो जायेगी। कांग्रेस का केवल एक ही लक्ष्य है वो है जीतने वालों को प्रत्याशी बनाना। हम जीत के लिए मैदान में उतर रहे हैं। जनता भाजपा को सबक सीखाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कटाक्ष भी किया कि बस कुछ दिन और भाजपा के। गिने चुने दिन रह गए हैं शिवराज के । सरकार तो कांग्रेस की ही बन रही है।
रतलाम कलेक्टर से जीतू की तू तू मैं मैं
चुनावों के बीच जीत को लेकर आश्वस्त दिखाने में जुटी कंाग्रेस के वि धायक जीतू पटवारी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे रतलाम कलेक्टर से तू तू मैं मैं करते दिख रहे हैं।पटवारी के साथ कांतिलाल भूरिया भी दिखाई दे रहे हैं। पटवारी ने कलेक्टर से खाद और बीज को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं।