कांग्रेस- घोषणा से पहले पार्टी उम्मीदवारों को सूचना नवरात्रि के पहले दिन जारी हो सकती है पहली सूची
कांग्रेस- घोषणा से पहले पार्टी उम्मीदवारों को सूचना नवरात्रि के पहले दिन जारी हो सकती है पहली सूची
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को सामने आ सकती है।पिछले दिनों स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी सीटों पर नाम तय करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए थे। उन पर चर्चा अंतिम दौर की हो चुकी है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 100 टिकटार्थियों को पहले ही चुपचाप बता दिया गया है । हालांकि यह माना जा रहा है कि जब पहली सूची सामने आयेगी उसके बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। उम्मीदवारों के नामों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हो चुकी है। अब इस मामले में केाई बैठक नहीं होनी है। अंदरखाने के सूत्रों ने बताया कि भाजपा या अन्य पार्टियों से कांग्रेस में आए नेताओं को टिकट देने को लेकर नेताओं में मतभिन्नता दिखी।
जीतने वालों पर दांव लगायेगी कांग्रेस
दरअसल हुआ यह है कि पार्टी में इस बात को लेकर जोरो से चर्चा है कि बीजेपी या अन्य पार्टियों से आए नेताओं को टिकट देना चाहिए या नहीं- इस पर अलग-अलग राय थी। टिकट देते हैं, तो समर्पित कांग्रेसी नाराज होते हैं। नहीं देते तो फिर उनको पार्टी में इस समय लाने से लाभ ही क्या। अंततः तय हुआ कि कुछ को जीतने की गारंटी पर टिकट दिया जाए। बाकी लोगों को सरकार बनने पर कहीं न कहीं एडजस्ट किया जाए।
दिग्विजय सिंह-सुरेश पचौरी हो सकते हैं उम्मीदवार
ट्रंप कार्ड के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी मैदान में उतर सकते हैं। आपको यह भी याद दिला दूं कि कमलनाथ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती से भी चर्चा की जिम्मेदारी डाली है। दोनों दल कुछ सीटों पर अघोषित तालमेल कर सकते हैं।