सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं को आईटीआई कॉलेज उम्मेदगढ़ बांसी में शैक्षणिक भ्रमण कराया

सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं को आईटीआई कॉलेज उम्मेदगढ़ बांसी में शैक्षणिक भ्रमण कराया

प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए जनभागीदारी से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना साकार करने के लिए मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का निर्माण किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा एक दीर्घकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।

जिसके अंतर्गत उन्हें सफल शिक्षण प्रशिक्षण उपरांत बीएसडब्ल्यू,एमएसडब्ल्यू की उपाधियां प्रदान की जायेंगी। यह खास तौर यह प्रावधान उन युवाओं के लिए है, जो 12वीं पास है, परंतु परिस्थिति जन्य कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रह गए हैं। यह बात ग्राम पंचायत उम्मेदगढ़ वॉसी में हो रहे कार्यशाला के दौरान जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बीडी शर्मा ने कही।

यह आयोजन म.प्र. जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बीड़ी शर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड जौरा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू एवम् एम एसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्र- छात्राओं को आईटीआई कॉलेज उम्मेदगढ़ बांसी में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

पटवारी संजीव पठारिया द्वारा सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि भूमि का सीमांकन, म्यूटेशन, विरासत, जाति आदि जैसे अनेक कार्य हैं और अपने हलके के भूमि संबंधी विवाद का निपटारा कैसे किया जाए और गांव में उगाई गई, सभी फसलों का रिकॉर्ड कैसे रखना है, सभी भूमि और उनके स्वामित्व का अद्यतन रिकॉर्ड रखना एवं नामांकरण की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया।

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान गांव में भ्रमण कराकर गांव में बनी आंगनवाड़ी की कार्यप्रणाली के बारे में जाना एवं गांव में कई कॉलेजों का भ्रमण भी किया। कार्यशाला के दौरान गीतांजलि दुबे के द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया साथ ही कार्यक्रम संचालन कु. अंजली दुबे और आभार शिवानी शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से विष्णु सिंह तोमर, कैलाश शर्मा, परिक्षत शर्मा, अलकेश राठौर , पूर्व सरपंच वाँसी हवलदार सिंह तोमर, केके शर्मा, पूर्व सरपंच चचिहा अनूप सिंह जादौन, अरविंद अवस्थी, प्रस्फुटन समिति से लाखन सिंह राजपूत, श्री कपिल शर्मा, परामर्शदाता श्री प्रशांत शर्मा, शिवानी शर्मा, जया बागड़े, विनोद कुमार शर्मा आदि छात्र गण प्रमुख रूप से मौजूद थे

Back to top button