चमारी अट्टापट्टू ने महिला क्रिकेट में रचा नया इतिहास

चमारी अट्टापट्टू ने महिला क्रिकेट में रचा नया इतिहास

श्रीलंका की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 अप्रैल को खेला गया। मुकाबले में 6 विकेट के साथ जीत दर्ज श्रीलंका ने वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मैच जीतने के लिए श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने ऐतिहासिक पारी खेली। अट्टापट्टू ने नाबाद रहते हुए 195 रन बनाए।

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने साउथ अफ्रीका (SAW vs SLW) के खिलाफ नाबाद 195 रन की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। वह श्रीलंका की पहली महिला क्रिकेटर बनीं, जिन्होंने टीम के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इसके अलावा महिला वनडे क्रिकेट में तीसरी सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बना बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। चमारी अट्टापट्टू ने भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

श्रीलंका की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 अप्रैल को खेला गया। बुधवार को खेले गए मुकाबले में 6 विकेट के साथ जीत दर्ज श्रीलंका ने वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लौरा वोलवार्ड के नाबाद 184 रन की मदद से 302 रन बनाए थे। श्रीलंका टीम की कप्तान ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए यह टारगेट हासिल कर लिया।

चमारी अट्टापट्टू ने रचा इतिहास

श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने महिला क्रिकेट में अपना नाम दर्ज करवा लिया। वह महिला वनडे क्रिकेट में दुनिया की तीसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चमारी अटापट्टू ने 139 गेंद पर नाबाद 195 रन की पारी खेली। इस दौरान चमारी ने 26 चौके और 5 छक्के लगाए। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की स्टार खिलाड़ी अमेलिया केर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है।

Back to top button