रक्तदान एक महादान है, जो हर व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर करना चाहिए – सिविल सर्जन डॉ. तोमर

रक्तदान एक महादान है, जो हर व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर करना चाहिए - सिविल सर्जन डॉ. तोमर

मुरैना 19 फरवरी, 2024/सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया है, कि रक्दान जीवन दान है, जो हमारे द्वारा किया गया रक्दान कई जिन्दगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें जब होता है, तब हमारा कोई अपना खून की कमी होने पर जिदंगी और मौत के बीच झूझता है। डॉ. तोमर ने बताया कि गर्भवती महिलाएं, किशोरी बालक, बालिकाएं या दुर्घटना से ग्रस्त कोई भी हो सकता है। देशभर में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास किये जा रहें है, परन्तु अब यह प्रयास सार्थक होंगे।

सिविल सर्जन डॉ. तोमर ने बताया कि रक्दान जीवन दान है, जो हमारे द्वारा किया गया रक्दान कई जिन्दगियों को बचाता है। रक्तदान करने के लिए हम अपने मित्रों, रिश्तेदारों को भी आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे। रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो जिसका वजन 45 कि.ग्रा. से अधिक हो। जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का 12.5 प्रतिशत से अधिक हो रक्तदान करने के लिए जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में 3 मंजिल पर ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान हेतु आवश्यक सलाह शासकीय समय में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. निखिल जैन के मोबाइल नंबर 7974662672 से सपर्क कर सकते है।

उन्हांने बताया कि 1 रक्त यूनिट से 3 लोगों की जिंदगी बचा सकते है। जिला चिकित्सालय मुरैना में कम्पोनेंट सेपरेशन की भी व्यवस्था है, जिससे जरूरतमंद लोगों में प्लाजमा, पेक्डसैल एवं डेंगू के मरीजों हेतु प्टललेटस की उपलब्धता जिला चिकित्सलाय में उपलब्ध है। 24 घंटे रक्तदान करने की सुविधा उपलब्ध है। बर्थडे एवं शादी की सालगिरह पर रक्तदान कर सकते है।

डिप्टी मिडिया ऑफीसर श्रीमती रामलली माहौर ने ए.एन.सी वार्ड में जाकर लोगों को ब्लड देने हेतु जानकारी दी। रक्त देने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है। रक्तदान के बाद व्यक्ति प्रतिदिन जो आहार लेता है, उसी से खून की पूर्ति हो जाती है। रक्तदान एक महादान है, जो हर व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर करना चाहिए, जिससे किसी भी बीमार व्यक्ति की मदद हो सकें।

Back to top button