भाजपा के नेता रोज अपमानित हो रहे- सुरजेवाला
भाजपा के नेता रोज अपमानित हो रहे- सुरजेवाला
कांग्रेस प्रभारी ने भाजपा नेताओं को सुनाई खरी खरी
भोपाल। चुनावी साल में कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बडा बयान दिया है। सुरजेवाला ने कहा है कि चंबल में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिर फुटौव्वल की नौबत रोज सुनाई दे रही है। इस घटना को रोज ही प्रदेश के लोग देख् भी रहे हैं। रोज अपमानित होना पड रहा है। आलम यह हो गया है कि सिंधिया को कहा जाता है कि आप ग्वालियर-चंबल में मत जाइएगा। वहां जूते बजेंगे।’ सुरजेवाला ने कांग्रेस नेताओं के गढ़ में बीजेपी नेताओं की जन आशीर्वाद यात्राओं को लेकर ये टिप्पडी की है।
जिलाध्यक्षोंसे किया वन टू वन –
ज्ञात हो कि चुनावी रण्नीति के सिलसिले में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया था और वन टू वन बात की है। इस चर्चा में प्रदेश कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के रूट मैप को लेकर नियुक्त प्रभारियों की बैठक ली।
संभावित हार से बौख्लाई है भाजपा –
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा में आलम यह है कि ‘राकेश सिंह को यात्रा का प्रभारी बनाकर 3 दिन से मंच पर चढ़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है। वीडी शर्मा को बैरियर से कूदकर स्टेज तक आने की जहमत करनी पड़ रही है। इनके नेता किस तरह से अपमानित हो रहे हैं। क्या यह नहीं दर्शाता कि भारतीय जनता पार्टी हार का मुंह सामने देखकर बौखलाई हुई है। उसका इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि मई 2011 में शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. मनमोहन सिंह के साथ बीना रिफाइनरी के 12 हजार करोड़ के निर्माण और उद्घाटन में हिस्सा लिया हो और अब वह दोबारा कसीदे पढ़ रहे हैं। उसमें एक नई मशीन लगाओगे तो जनता का करोड़ों रुपया खर्च कर दोगे।
बयान में भाषा का रखें ध्यान – सारंग
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने कहा है कि ‘सुरजेवाला के बयान में भाषा का स्तर काफी निम्न है । ऐसे में यह कहना चाहूंगा कि वो अपने बयान में भाषा का स्तर न गिराएं ।वे इस तरह की शब्दावली का उपयोग न करें।