भोजपुरी मूवी ‘महादेव का गोरखपुर’ भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी रिलीज होंगी, पहली बार पांच भाषाओं में..

भोजपुरी मूवी 'महादेव का गोरखपुर' भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी रिलीज होंगी, पहली बार पांच भाषाओं में..

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की फिल्‍म ‘महादेव का गोरखपुर’ 29 मार्च को पूरे भारत में पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज होने जा रही है और इसी के साथ यह फिल्म भोजपुरी में इंग्लिश सब टाइटल के साथ अमेरिका के कई सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्मस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन कहते हैं, ‘भोजपुरी इतिहास की पहली फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ पांच भषाओं में रिलीज हो रही हैं। भारत के अलावा अमेरिका के 12 सिनेमाहॉल में इस फिल्म का रिलीज होना, भोजपुरी समाज और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। हमरे माटी क बोली अब पूरा विश्व देखी, हर हर महदेव।’

फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का जब से टीजर लांच हुआ है तब से ही इस फिल्म के प्रति दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है। स्टार ने इस फिल्म बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की दिशा और दशा दोनों ही बदल कर रख देगी। साथ ही गर्व महसूस करते हुए कहा कि यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि महादेव जी ने मुझे इस फिल्म के लिए चुना है।

वही इस फिल्म के कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में रवि किशन के अलावा, लाल प्रमोद पाठक, मानसी सीगल, मास्टर अर्चिथ, अनिल रस्तोगी, सुशील सिंह, इंदु थंपी, कियान, नीलकंठ शामिल हैं जबकि इनके अलावा राजेश मोहनन (निदेशक), सी सी शाह एंड संस(निर्माता), साईनारायण(लेखक), अरविंद सिंह(डीओपी), रंजिन राज और अगम अग्रवाल(संगीत), अजीश अशोकन(संपादक) ने भी फिल्म में अपना योगदान दिया है।

फिल्म की कहानी?

गोरखपुर में झारखंडी महादेव मंदिर की कहानी यह है कि पहले यहां पर चारों तरफ जंगल था। लकड़हारे यहां से लकड़ी काटकर ले जाते थे और अपना जीवकोपार्जन करते थे। पुराने लोग बताते हैं कि 1928 में एक दिन एक लकड़हारा यहां पर पेड़ काट रहा था, तभी उसकी कुल्हाड़ी एक पत्थर से टकराई जिससे खून की धारा बहने लगी। इसके बाद वह लकड़हारा जितनी बार उस शिवलिंग को ऊपर लाने की कोशिश करता वो उतना ही नीचे धंसता जाता। जिसके बाद जमींदार को सपने में भगवान शिव ने दर्शन दिए और शिवलिंग होने की बात बताई।

Back to top button