बाबा साहब ने शोषितों की जिन्दगी बदलने का काम किया – शिवराज
बाबा साहब ने शोषितों की जिन्दगी बदलने का काम किया - शिवराज
भोपाल:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोर्ड ऑफिस स्थित भारत रत्न डॉण् भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाबा साहेब अंबेडकर के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि बाबा साहब ने भारत का संविधान लिखा और हम संविधान को प्रणाम करते हैं। उन्होंने गरीबों दलितों और शोषितों की जिंदगी बदलने के लिए लगातार संघर्ष किया।
बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने डॉ. अंबेडकर जी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि अंबेडकर जी ने भारत के संविधान के निर्माण के अलावा सामाजिक न्याय के साथ राष्ट्रीय एकता और अंखडता को एक सूत्र में बांधने का काम किया। उनके विचारों ने हमें संविधान के मूल तत्वों पर मार्गदर्शन दिया। आज डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संकल्प लेते है कि हम उनके विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री श्री माखनसिंह चौहान पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल विधायक श्रीमती कृष्णा गौर महापौर श्रीमती मालती राय नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री जुगलकिशोर शर्मा प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा पैनलिस्ट श्री सचिन वर्मा श्रीमती वंदना मार्तण्ड त्रिपाठी प्रदेश मीडिया विभाग के सदस्य श्री सत्येन्द्र जैन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अजय पाटीदार जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र गुप्ता सहित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।