विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 20 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 20 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में आज 8 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत से 15वें वित्त आयोग से माता का पुरा में नाला निर्माण, ग्राम पंचायत गोपी धर्मगढ़ और ग्राम पंचायत सिकरौडी में 10-10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया है। श्री तोमर ने कहा कि 5 लाख रूपये की लागत से स्वसहायता समूह की बहिनों को अस्पताल परिसर में कैंटीन संचालित करने के लिये राशि जारी की है।

इस राशि से बहिनों को रोजगार मिलेगा और अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ अटेंडरों को समय पर सशुल्क भोजन और नाश्ता भी प्राप्त होगा। कैंटीन पर जो आय होगी उस राशि से समूह की बहिनों के परिवार को पालन पोषण होगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि जिले में संबल योजना के तहत 6 लोगों को 12 लाख और 4 लोगों को 8 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि के चैक प्रदान किये गये हैं।

इसी प्रकार जोंहा में संबोधित करते हुये कहा कि कमतरी और दोबाटी में सामुदायिक भवन 10 लाख रूपये, ग्राम कुथियाना में शहीद पार्क के लिये 4 लाख रूपये, मुक्तिधाम निर्माण ग्राम पंचायत डिंडौली में 3 लाख रूपये और खिनैटा में सामुदायिक भवन 10 लाख रूपये सांसद निधि से दिये गये हैं। अनुग्रह सहायता राशि के तहत संबल योजना में 10 लोगों को 20 लाख पेंशन योजना के तहत 8 वृद्धों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये।

ग्राम पंचायत दिमनी में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पुलिया नाला निर्माण के लिये सांसद निधि से 8 लाख रूपये धर्मपुरा में सीसी रोड के लिये 7 लाख रूपये, जखौना लहर में सीसी रोड के लिये 5 लाख रूपये, कुथियाना में शहीद पार्क के लिये 4 लाख रूपये की बात कही। मौके पर उन्होंने 4 वृद्धों को पेंशन स्वीकृति पत्र एवं एनआरएलएम की महिलाओं को सिलाई सेंटर खोलने के लिये 18 लाख रूपये का चैक प्रदान किया।

Back to top button