विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश कृषि मंत्री ने ग्राम किर्रायंच में 254 लाख रूपये के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किये
विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश कृषि मंत्री ने ग्राम किर्रायंच में 254 लाख रूपये के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किये
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि किर्रायंच पंचायत में आज नेत्र शिविर का आयोजन किया है। जिसमें आस-पास की पंचायतों में निर्माण विकास कार्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये 254 लाख रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया है।
जिसमें खोड़ मार्ग से तेज सिंह की गढ़ी मार्ग तक 135.10 लाख रूपये की लागत से 2 किमी सड़क, खेड़ मार्ग से गज्जू की गढ़ी मार्ग तक (मंडी निधि से) 98.68 लाख रूपये की लागत से 1.60 किमी लंबी सड़क का भूमि पूजन और 7.34 लाख रूपये की लगात से मुख्य सड़क से छोटे सिंह के पुरा तक सीसी खरंजा एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार 12.87 लाख रूपये की लागत से मुख्य सड़क से तेज सिंह की गढ़ी की तरफ पुरानी सीसी रोड किर्रायच का लोकार्पण किया।
मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने सांसद निधि से पांच लाख रूपये की लागत से शमशान घाट बनाने का शिलन्यास किया। 15वें वित्त से छोटे सिंह का पुरा में 734 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड खरंजा नाली निर्माण का भूमि पूजन किया और 12 लाख से अधिक रूपये की लागत से तेज सिंह की गढ़ी की तरफ पुरानी सीसी रोड का लोकार्पण किया।
माडेनपुरा में 7 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत बघेल में 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत लेपा में 6 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड का शिलान्यास किया।
इसी प्रकार श्री तोमर ने ग्राम पंचायत सांगोली के दीपक तोमर को संबल योजना के तहत 2 लाख रूपये और 9 हितग्रहियों को 600 रूपये प्रतिमाह के मान से वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किये।
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्राम पंचायत कुकथरी के रामेश्वर माहौर को 2 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सिंहपुरा की अर्चना को चार लाख रूपये और ग्राम पंचायत तरैनी की माधुरी को संबल योजना के तहत 2 लाख रूपये का चैक प्रदान किया। उन्होंने 13 लोगों को 600 रूपये प्रतिमाह के मान से वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किये।
उन्होंने समूह की महिलाओं को सीसीएल के तहत 3 लाख रूपये का चैक प्रदान किया। संबल योजना के तहत ग्राम पंचायत कोलुआ में नरेश वाल्मिक को दो लाख रूपये और कुसमा बाई को संबल योजना के तहत 2 लाख रूपये का चैक प्रदान किया। इसके अलावा दस लोगों को 600 रूपये प्रतिमाह के मान से वृद्धावस्था, दिव्यांग, कल्याणी, कन्या अभिभावक योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किया।