अपकमिंग फिल्म crew का एक और शानदार सॉन्ग रिलीज, “घागरा” में जबरदस्त तिगड़ी अपनी एनर्जी फैलाती नजर आईं

अपकमिंग फिल्म crew का एक और शानदार सॉन्ग रिलीज, "घागरा" में जबरदस्त तिगड़ी अपनी एनर्जी फैलाती नजर आईं

पहली बार करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार था। करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है। एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

“Crew” का फर्स्ट लुक पोस्टर 23 फरवरी 2024 को रिलीज हुआ है। और फिल्म का टीजर 24 फरवरी 2024 को जारी किया गया है। फिल्म की कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एयरलाइन में काम करती हैं। वे गलती से एक वेब ऑफ झूठ और धोखाधड़ी में फंस जाती हैं। क्रू’ एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें करीना, तब्बू और कृति अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाती नजर आएंगी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में दिखाई देंगे और फिल्म में वह इन तीनों एक्ट्रेसेस के साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

फिल्म की स्टोरी काफी दिलचस्प होने वाली है। वहीं इसका पहला गाना नैना भी रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था। लेकिन नैना की एतिहासिक सफलता के बाद क्रू के मेकर्स लेटेस्ट सॉन्ग घागरा को रिलीज कर के दर्शकों के बीच की उत्सुकता को एक अलग स्तर पर लेकर जाने के लिए तैयार हैं। घागरा में यह जबरदस्त तिगड़ी अपनी एनर्जी को फैलाती नजर आ रही है।

सॉन्ग में शानदार बीट पर एक खुशनुमा क्लब में यह डांस नंबर पर अपने दिलकश मूव्स दिखा रही हैं। विजुअल को देख उनकी जीत का अंदाजा लगाया जा सकता है और इसमें एक्ट्रेसेज को उनकी एलिमेंट्स में पेश किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और अबु धाबी में हुई है। ये फिल्म पहले 22 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे पोस्टपोन करके 29 मार्च को कर दिया गया है।फिल्म का टीजर शेयर करके मेकर्स ने नई रिलीज डेट की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कपिल शर्मा की भी स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलेगी।

Back to top button