दिवंगत सरताज की समृति में आंवली घाट होगा पूरी तरह विकसित केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी दिवंगत सरताज सिंह को दी श्रदांजलि
दिवंगत सरताज की समृति में आंवली घाट होगा पूरी तरह विकसित केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी दिवंगत सरताज सिंह को दी श्रदांजलि
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे सरताज सिंह के भोपाल स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।सीएम ने कहा कि सरताज सिंह ने जातिवाद से ऊपर उठकर अपनी अलग पहचान बनाई। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री की स्मृति में नर्मदापुरम के आंवली घाट को पूरी तरह विकसित कराने की घोषणा की।
सरताज सिंह जब मध्यप्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे, तब आंवली घाट का विकास हुआ था। उन्होंने तीर्थ यात्रियों के लिए रेस्ट हाउस, पार्क घाट का पक्का निर्माण, भगवान शिव की बड़ी प्रतिमा का निर्माण यहां कराया था।
बीते दिवस ली थीं अंतिम सांस –
पूर्व मंत्री सरताज सिंह का गुरुवार सुबह 5.30 बजे भोपाल में निधन हो गया था। वे काफी दिन से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को दोपहर दो बजे उनका अंतिम संस्कार उनकी कर्मभूमि इटारसी में हुआ।कई गण्मान्य नागरिक उनके चाहने वाले मौजूद रहे। सरताज सिंह के छोटे भाई सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह को भाजपा जिला कार्यालय नर्मदापुरम में लाया गया । शांति धाम श्मशान घाट इटारसी में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया ।