अमेरिका की वित्त मंत्री येलेन जी20 में भाग लेने के लिए भारत जाएंगी

वाशिंगटन
अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन नयी दिल्ली जाएंगी और वह सात से दस सितंबर तक वहां आयोजित हो रहे जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। इस दौरान जेनेट अमेरिका के सहयोगी देशों को यूक्रेन के लिए सामूहिक आर्थिक सहयोग बनाए रखने के वास्ते एकजुट रहने पर जोर देंगी साथ ही अपने भारतीय समकक्षों के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में  यह जानकारी दी गई है। इस साल यह भारत की उनकी चौथी यात्रा होगी।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान येलेन वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और निम्न तथा मध्यम आय वाले देशों का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

विज्ञप्ति में वित्त मंत्रालय ने कहा, ''दिल्ली यात्रा के दौरान येलेन यूक्रेन के लिए हमारे सामूहिक आर्थिक समर्थन को बनाए रखने के लिए अमेरिका के साझेदारों को एकजुट करना जारी रखेंगी। वह रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के महत्व पर भी चर्चा करेंगी।''

रूस पर ड्रोन हमले के बाद जेलेंस्की का दावा, हमने लंबी दूरी तक मार करने वाला हथियार बना लिया है

कीव,
 रूस पर ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया कि उन्होंने लंबी दूर तक मार करने वाला नया हथियार बनाया है, जो 700 किलोमीटर (400 मील) दूर एक लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है।

जेलेंस्की ने इस बात की जानकारी अपने टेलीग्राम चैनल पर दी। उन्होंने कहा कि हथियार को यूक्रेन के सामरिक उद्योग मंत्रालय द्वारा बनाया गया है। हालांकि उन्होंने इस हथियार के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी है।

रिपोर्टों के अनुसार, यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। रूस ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन ने एस्टोनिया और लातविया की सीमा के पास रूस के पश्चिमी प्सकोव क्षेत्र में एक हवाई अड्डे पर हमला किया है, जिससे इलाके में भीषण आग लग गई। नुकसान का आकलन करने के लिए मॉस्को में हवाई अड्डे से आने और जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

वहीं, रूसी एजेंसी ने आपातकालीन अधिकारियों के हवाले से बताया कि ड्रोन हमलों में चार आईएल-76 परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस हादसे में किसी तरह कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button