हापुड़ हिंसा के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे अधिवक्ता
हापुड़ हिंसा के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे अधिवक्ता
-अधिवक्ताओं ने लगाए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे
फिरोजाबाद। हापुड़ हिंसा के विरोध में जनपद के अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर किया। साथ ही पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी यादव के नेतृत्व में वकीलों ने हापुड़ घटना के विरोध में पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। वकीलों की मांग थी की हापुड़ में वकीलों के साथ मारपीट करने वाले डीएम और एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यालय पर ही वकील धरने पर बैठ गए और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करने लगे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष जेपी यादव ने कहा की हापुड़ में पुलिस ने मनमानी करते हुए वकीलों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। जब तक वह मुकदमे वापस नहीं होंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। पहले भी देखा जाता रहा है कि पुलिस मनमानी तरीके से लोगों का शोषण करती है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले वकीलों को भी दबाने का प्रयास करती है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हमारा संगठन लगातार अपनी आवाज को बुलंद करता रहेगा। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।