अपर कलेक्टर श्री सी.बी. प्रसाद ने स्वीप हर्बल गुलाल खरीदा

अपर कलेक्टर श्री सी.बी. प्रसाद ने स्वीप हर्बल गुलाल खरीदा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में नवीन कलेक्ट्रेट भवन में स्वीप गतिविधियों के तहत स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वीप हर्बल गुलाल का स्टॉल लगाकर बेचा जा रहा है। समस्त जनपदां, तहसील, जिला पंचायत, पुरानी कलेक्ट्रेट, शहीद संग्रहालय पर बहुत रिजिनेवल दर पर यह गुलाल उपलब्ध है।

शुक्रवार को अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने स्वीप हर्बल गुलाल खरीदा। अपर कलेक्टर ने सभी से स्वीप हर्बल गुलाल खरीदने की अपील की। समूह की महिलाओं ने बताया कि विगत वर्ष भी 155 किलो गुलाल विक्रय कर लगभग 35 हजार रुपये का लाभ अर्जित किया था। इस पर अपर कलेक्टर ने समूह की दीदियों को शुभकामनाएं दी और मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की इस गतिविधियों की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रतिभा शर्मा, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती सूद, डीएसओ श्री संदीप शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर और समूह की दीदी अनिता उपस्थित थीं।

Back to top button