अपर कलेक्टर ने ग्राम माताबसैया में बैठकर में नेशनल हाईवे के लिये लोक सुनवाई की

अपर कलेक्टर ने ग्राम माताबसैया में बैठकर में नेशनल हाईवे के लिये लोक सुनवाई की

मुरैना 23 जनवरी 2024/भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 6 लेन (ग्रीन फील्ड) एक्सप्रेस नियंत्रित एक्सप्रेस-वे का विकास ग्राम देवरी से शुरू होता है। डिजायन जिला आगरा उत्तरप्रदेश और सुसेरा गांव के पास समाप्त होती है। जिससे उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ती है।

जिसकी लम्बाई 88.400 कि.मी. है। यह नेशनल हाईवे मुरैना के ऐसाह, लहर, दिमनी, जखौदा, तिछौला, भटारी, सिरमिती, डोंगरपुर लौधा, अजनौधा, खेरियाकलां, बसैया, कुतवार, नाका, बसेरी, पिलुआ, बिसेंठा, गुलेन्द्रा, रंचोली, खिरावली, रांसू, नयागांव, गड़ाजर, पिपरसेवा, पिनावली और उरहाना गांव से गुजर रहा है।

इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने लोकसुनवाई ग्राम बसैया में बैठकर की। इस अवसर पर एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, तहसीलदार मुरैना, अम्बाह सहित पर्यावरण से संबंधित अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Back to top button