झारखंड के खूंटी में अफीम की खेती पर पुलिस ने मारा छापा, तीन लोगों को किया गिरफ्तार

खूंटी: खूंटी जिले में अफीम की खेती जोरों पर है. वहीं पुलिस ने अफीम की खेती पर कार्रवाई करते हुए खूंटी के सयको थाना क्षेत्र और मुरहू थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सयको थाना प्रभारी और मुरहू थाना प्रभारी ने अफीम के खेतों में ही छापा मारकर लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके खेतों में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दिया है. जानकारी के मुताबकि, गिरफ्तार लोगों को कानून सम्मत धारा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

3145 एकड़ भूमि पर अफीम फसल नष्ट
वहीं अभी तक खूंटी में 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही, 3145 एकड़ भूमि पर लगे अफीम फसल को पुलिस ने रौंद डाला है. हालांकी अभी भी काफी फसलों को रौंदना बाकी है. जो अभी भी खेतों में लहलहा रहे हैं. इसको लेकर खूंटी डीएसपी ने बताया कि अनीडीह और मुरहू थाना क्षेत्र ग्राम मुरूद व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सयको थाना प्रभारी और मुरहू थाना प्रभारी ने अफीम के खेतों में ही छापा मारकर लोगों को अफीम की खेती करते गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके खेतों में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दिया है.

अफीम की फसल नष्ट करें, नहीं तो जेल 
डीएसपी ने कहा कि अफीम की खेती करने वाले स्वंय अपने-अपने खेतों में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दें, नहीं तो पुलिस इस बार कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती करने वालों को जेल भेजने का काम करेगी. डीएसपी ने कहा कि वैसे खेत जिनमें अफीम लगे हैं, उन खेतों के खाता व प्लॉट नंबर के आधार पर रैयत के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

Back to top button