चीन ने झुहाई एयर शो में पेश किया लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला फाइटर जेट, ‘Baidi’ से दुनिया को कराया रूबरू
चीन: अमेरिका और रूस समेत कई बड़े देश अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान विकसित करने में लगे हैं. फाइटर जेट्स की छठी पीढ़ी तैयार करने की रेस में चीन आगे निकलता दिख रहा है. झुहाई में 15वें चाइना इंटरनेशनल एविएशन एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी के दौरान, चीन के एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (AVIC) ने नए जेट से दुनिया को रूबरू कराया है. यह शायद पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स (PLAAF) के लिए बनाया गया छठी पीढ़ी का फाइटर हो सकता है. इसे Baidi या White Emperor कहा जा रहा है.
1,236 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि यह लड़ाकू विमान सुपरसोनिक फ्लाइट की क्षमता से लैस है. यानी यह आवाज की गति (1,236 किलोमीटर प्रति घंटा) से उड़ान भर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें पृथ्वी के वायुमंडल को पार कर अंतरिक्ष मिशनों को अंजाम देने की क्षमता भी है. यह लड़ाकू विमान अंतरिक्ष से धरती पर मौजूद टारगेट पर बमबारी कर सकता है.
लचीली मिशन क्षमताओं और स्टेल्थ तकनीक से लैस
White Emperor (सफेद बादशाह) जेट को बेहद लचीली मिशन क्षमताओं से लैस किया गया मालूम होता है. इसके फ्यूजलाश में काफी बदलाव किए गए हैं और मिसाइल कंपार्टमेंट को बड़ा बनाया गया है. इसमें अत्याधुनिक एवियॉनिक्स सिस्टम लगा है. पहली नजर में इसका चिकना, एयरोडायनेमिक आकार स्टेल्थ तकनीक के प्रति चीनी जुनून को दिखाता है.
इसके डिजाइन में बड़े इंटरनल कंपार्टमेंट्स हैं जो घातक हथियारों को दुश्मन की नजरों से छिपाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ट के लिए पहला मॉडल अगले साल तक तैयार किया जा सकता है. इस जेट का फाइनल वर्जन Mach 6 या आवाज की गति के छह गुना से उड़ान भर पाएगा.