नेपाल नए मानचित्र वाले नोट करेगा जारी….नेपाल और भारत के बीच सीमा विवाद 

काठमांडू। नेपाल और भारत का सीमा विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। दरअसल नेपाल के केन्द्रीय बैंक, नेपाल राष्ट्र बैंक ने संशोधित देश के राजनीतिक मानचित्र वाले 100 रुपये के नए नोट को छापने का ठेका एक चीनी कंपनी को दिया है। 

नए नोट के डिजाइन में बदलाव को मंजूरी दी 
जानकारी अनुसार नेपाल के मंत्रिमंडल ने भी इस नए नोट के डिजाइन में बदलाव को मंजूरी दे दी है। नया राजनीतिक मानचित्र 18 जून, 2020 को नेपाली संविधान में संशोधन के माध्यम से मंजूर किया गया था, जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा क्षेत्र को नेपाल का हिस्सा बताया है। भारत ने इस क्षेत्रीय दावे पर कहा है कि यह कृत्रिम विस्तार है और इसे संबंधों को अस्थिर करने वाला बताया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि उक्त क्षेत्र उसके लिए महत्वपूर्ण हैं और वह इन पर अपना दावा करता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रतिस्पर्धी वैश्विक निविदा प्रक्रिया के बाद चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को यह ठेका दिया गया है। नेपाल राष्ट्र बैंक ने कंपनी से 30 करोड़, 100 रुपये के नोटों की डिजाइनिंग, मुद्रण, आपूर्ति और वितरण का अनुरोध किया है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 89.9 लाख अमेरिकी डॉलर बताई गई है। इस बीच खबर है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली बहुत जल्द चीन का दौरा करने की तैयारी में हैं। यह यात्रा सरकार के नए कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने से पूर्व प्रस्तावित है। इस घटनाक्रम से नेपाल-भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई है, खासकर तब जबकि नेपाल ने अपने राजनीतिक मानचित्र में बदलाव किए हैं।

Back to top button