जम्मू क्षेत्र में भाजपा तो कश्मीर क्षेत्र में एनसी-कांग्रेस को बढ़त; PDP निराश
नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब 8 अक्तूबर को चुनाव परिणाम आएंगे। लेकिन उससे पहले आज शनिवार शाम को एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में तीसरा सर्वे जारी अब तक तीन सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं। इसमें आज तक सी वोटर, पीपल्स पल्स और एक्सिस माय इंडिया शामिल हैं। आज तक सी वोटर और पीपल्स पल्स द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल के अनुमान हम आपको बता चुके हैं। एक्सिस माय इंडिया के मुताबिकत, भाजपा को 24-34, कांग्रेस-एनसी को 35-45, पीडीपी को 04-06 और अन्य को 08-23 सीटे मिलने का अनुमान है।
भाजपा नेता का दावा- आएगी तो भाजपा ही
एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिर्फ एग्जिट पोल में ही कांग्रेस-एनसी को ये सीटें मिली हैं, लेकिन सही नतीजे आने पर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। हमें जम्मू प्रांत में 35 से ज्यादा सीटें और बाकी कश्मीर से मिलने का भरोसा है। कश्मीर में भाजपा की स्थिति बेहतर होगी। समान विचारधारा वाली पार्टियों से बातचीत चल रही है।
रविंदर रैना का दावा- आठ अक्तूबर को बन रही भाजपा की सरकार
विधानसभा चुनाव नतीजों पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाली आठ अक्तूबर को भाजपा जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। जम्मू-कश्मीर की अगली सरकार भाजपा की होगी।
जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के एग्जिट पोल जारी
सर्वे एजेंसी
भाजपा कांग्रेस+ पीडीपी अन्य
पीपल्स पल्स 23-27 46-50 7-11 4-6
आज तक सी वोटर 27-32 40-48 06-12 06-11
जम्मू कश्मीर की 90 सीटों के एग्जिट पोल आए
आजतक के सीवोटर के मुताबिक, जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं।
एनसीपी+- 140-48
भाजपा- 27-32
पीडीपी- 6-12
अन्य- 6-11
पीपल्स पल्स सर्वे एजेंसी का एग्जिट पोल
सर्वे एजेंसी- पीपल्स पल्स
भाजपा- 23-27
कांग्रेस+ – 46-50
पीडीपी – 7-11
अन्य- 4-6
जम्मू में किस पार्टी को कितना वोट शेयर
जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में 43 सीटों पर वोटिंग हुई। किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिला है। इसका अनुमान सामने आ चुका है।
एनसी-कांग्रेस- 36.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
भाजपा – 41.3 फीसदी
पीडीपी- 4.4 फीसदी
अन्य-17.9 फीसदी
जम्मू-कश्मीर का पहला एग्जिट पोल सामने आया
आज तक के सीवोटर के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र की 43 सीटों पर एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं। 90 विधानसभा क्षेत्रों के एग्जिट पोल आ रहे हैं।
एनसीप+- 11-15
भाजपा- 27-31
पीडीपी- 0-2
अन्य- 0-1