कलेक्टर ने गेहूं, सरसों के पंजीयन की विस्तार से समीक्षा की
कलेक्टर ने गेहूं, सरसों के पंजीयन की विस्तार से समीक्षा की
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं और सरसों के पंजीयन की अंतिम तिथि 6 मार्च निर्धारित की है। इसके लिये अधिक से अधिक लोगों के पंजीयन करायें, यह कृषि अधिकारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर खाद्य विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अभी तक 7 हजार 609 गेहूं के और 7 हजार 53 सरसों के पंजीयन किये जा चुके है। पिछले वर्ष गेहूं के 4 हजार 877 और सरसों के 8 हजार 530 पंजीयन किये गये थे। उन्होंने बताया कि जिले में गेहूं और सरसों की खरीदी के लिये 60 खरीदी केन्द्र बनाये गये है।