राजनिति एक बार फिर चरम पर,बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नेकहा माफी मांगे ..
राजनिति एक बार फिर चरम पर,बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नेकहा माफी मांगे ..
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुनर्जु खरगे और महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है। जिस में केंद्रीय मंत्री का कहना है कि कांग्रेस के ऑफिशियल ‘एक्स'(Twitter) अकाउंट से उन्हें लेकर आपत्ति जनक कंटेट शयेर किया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के दोनों बड़े नेताओं को भेजे गए नोटिस में उनसे लिखित तौर पर माफी मांगने को भी कहा है।
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के वकील बालेंदु शखेर ने कहा कि बीजेपी नेता ये देखकर हैरान थे कि एक
समाचार पोर्टल को दिए इंटरव्यू से 19 सेकंड की क्लिप उठाई गई। इस क्लिप में जो बातें कहीं गईं, उसका सदंर्भ
और अर्थ छिपा हुआ ही रह गया। नोटिस में कहा गया, ‘नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का इंटरव्यूतोड़-मरोड़कर पेश कि या गया और फिर उसे पोस्ट किया गया। इस वीडियो का अर्थ ही छिपा दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक बता दें कि वीडियो को कांग्रेस ने एक्स पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया था: “आज गांव, मजदूर और किसान दुखी है। गांव में अच्छी सड़कें नहीं हैं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है, अच्छे अस्पताल नहीं हैं, अच्छे स्कूल नहीं हैं– मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी।”
इस पर राजनीति की दुनिया की सबसे परुानी पार्टी यानि कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश (JaiRam
Ramesh) ने शनिवार 2 मार्च को कहा कि पार्टी , नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के कानूनी नोटिस का जवाब
देगी और जरूरत पड़ने पर कानूनी कदम भी उठाएगी। उन्होंने कहा कि हां मैंने लीगल नोटिस पढ़ा है। हमने कुछ
गलत नहीं किया… नोटिस आया है, दरअसल नितिन गडकरी ने एक लीगल नोटिस भेजते हुए माफी मांगने को
कहा है।