मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 135.38 करोड़ के विद्युत कार्य संचालित
मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 135.38 करोड़ के विद्युत कार्य संचालित
मुरैना 29 फरवरी, 2024 विद्युत विभाग द्वारा आरडीएसएस योजनांतर्गत जिला विद्युत समिति (डीईसी) समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 5 कंपनियों द्वारा 135.38 करोड़ रूपये के निर्माण कार्य संचालित हैं।
यह बात कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में गुरूवार को बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों से कही। बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, अंबाह विधायक श्री देवेन्द्र सखवार, विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्री पीके शर्मा, ऊर्जा विभाग के श्री शुक्ला, विद्युत विभाग के श्री सचदेवा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में विद्युत मण्डल के महाप्रबंधक श्री पीके शर्मा ने बताया कि मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 5 कंपनियों द्वारा 135.38 करोड़ रूपये के कार्य चल रहे हैं जिसमें मै. यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट एंड इंजिनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड मुंबई द्वारा 11.27 करोड़ के कार्य किये जा रहे हैं जिसमें 5 नवीन सब स्टेशन शामिल हैं जिनमें एक प्रगतिरत है। मै. स्टार डेल्टा ट्रांसफॉर्मर भोपाल द्वारा 2.45 करोड़ रूपये की लागत से अतिरिक्ति पॉवर ट्रांसफार्मर 2 नंबर क्षमता वृद्धि कार्य का है यह कार्य प्रगतिरत है।
मै. विक्रान इंजीनियरिंग थाना मुंबई द्वारा 7 करोड़ के 35 नंबर उपकेन्द्र पर कैपेसिटर बैंक की स्थापना की जायेगी, मै. सिमेकल इलेक्ट्रिक प्रायवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा 19.87 करोड़ रूपये की लागत से 27 नंबर टास्क आईडी के चार कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 11 कार्य प्रगतिरत हैं। इसी प्रकार मै. सिमेकल इलेक्ट्रिक प्रायवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा 94.79 करोड़ रूपये की लागत से 714 नंबर टास्क आईडी कार्य किये जाने हैं जिसमें से 7 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 72 कार्य प्रगतिरत हैं।
मै. यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड मुंबई द्वारा जौरा विधानसभा क्षेत्र में 293.46 लाख रूपये के ग्राम अहरोली में, सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 214.17 लाख रूपये की लागत से बिंडवा क्वारी में, मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 276.72 लाख रूपये के कार्य ग्र्राम खरगपुर भर्राड में अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 172.37 लाख रूपये के कार्य धनेटा पोरसा में और सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 169.93 लाख रूपये के कार्य अलखिया खो सबलगढ में संचालित किये जा रहे हैं।
इसी प्रकार मै. स्टार डेल्टा ट्रांसफॉर्मर भोपाल द्वारा पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापना कार्य एवं क्षमता वृद्धि विधानसभा क्षेत्र अंबाह, सबलगढ़, जौरा में किये जा रहे हैं। मै. विक्रान इंजीनियरिंग थाने मुंबई द्वारा 33/11केव्ही उपकेन्द्रों पर कैपेसिटर बैंक की स्थापना के कार्य 20-20 लाख रूपये की लागत से ग्राम सेमई, दीपेरा, थरा, पलना, मैनाबसई, मानपुर, गंजरामपुर, बड़ोखर, नवोदय, पोरसा, जेवराखेड़ा, गढीखेढा, ईनानकी, खड़ियार, बड़ागांव, बघेल, बघरौली, बागचीनी, बरोली, गुरैमा, सुजानगढ़ी, धमकन, धरसोला, परीक्षित का पुरा, राजोधा, जखोना, गढीखेड़ा डोडरी, सिहोनिया, काजोनघाटी, बावडीपुरा, बद्व का पुरा, बुधारा, नेपरी, छेरा में कार्य किये जाने हैं।