कलेक्टर की अध्यक्षता में मतदाता पहचान पत्र के संबंध में पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में मतदाता पहचान पत्र के संबंध में पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जिले में मतदाता पहचान पत्र (इपिक कार्ड) वितरण किये जा रहें है। जिसमें पोस्ट ऑफिस द्वारा अभी तक 15 हजार 478 इपिक कार्ड वितरण किये जा चुके है। यह कार्य सराहनीय पूर्वक पोस्ट ऑफिस द्वारा किया जा रहा है।

यह बात कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बैठक के दौरान पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों, कर्मचारियों से कही। उन्होंने कहा कि शेष बचे इपिक कार्ड को शीघ्र वितरण करायें। इसमें कोई समस्या आती है, तो मुझे अवगत करायें।

बैठक में चम्बल संभाग के डाकघर अधीक्षक श्री व्हीपी राठौर, सहायक अधीक्षक श्री गौरव गौतम, सहायक कार्यालय श्री अनुराग जैन, पोस्ट मास्टर मुरैना श्री राहुल गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button