मुरैना एवं श्योपुर जिले के चयनित ग्रामों के किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में दिया प्रशिक्षण
मुरैना एवं श्योपुर जिले के चयनित ग्रामों के किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में दिया प्रशिक्षण
मुरैना एवं श्योपुर जिले के चयनित ग्रामों में संचालित ग्रीन ऐग प्राजेक्ट के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में नेशनल इनोवेशन इन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर (एन.आई.सी.आर.ए.) परियोजना पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रथम दिवस विजयपुर ब्लॉक के ग्रामों से आए किसानों को प्रशिक्षित किया गया। तथा दूसरे दिवस में सबलगढ़ ब्लॉक के ग्रामों से आए किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।
केव्हीके वैज्ञानिको द्वारा एन.आई.सी.आर.ए. परियोजना पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रमुख रूप से उपस्थित वैज्ञानिक आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र मुरैना से डॉ. संदीप सिंह तौमर, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत कुमार गुप्ता, डॉ. प्रवीण कुमार गुर्जर, डॉ. बी.एस. कंषाना, डॉ. अशोक यादव एवं डॉ. स्वाति तोमर, टीम लीडर श्री अतुल कुमार पाल एवं जिला सपोर्ट ऑफिसर डॉ. रवि सिंह सिंह गुर्जर, समस्त सीआरपी भी उपस्थित थे।
इसमें लगभग 150 को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिको द्वारा एन.आई.सी.आर.ए. परियोजना के अंतर्गत उन्नत कृषि तकनीक को साझा किया गया। किसान किस प्रकार कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, मधुमक्खी पालन एवं लधु उद्ययम को वैकल्पिक आय पर जोर दिया जाना चाहिए। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो और उनकी आय दोगुनी हो सके।
परियोजना अंतर्गत प्रशिक्षण के दौरान किसान भाइयों को बेहतर उत्पादन और आज की परिस्थिति में जोखिम, कृषि तकनीको के माध्यौम से जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान को किस प्रकार कम किया जा सकता है। किसान भाइयों को एन.आई.सी.आर.ए. परियोजना अंतर्गत विकसित की गई तकनीकी का प्रदर्शन भी कराया गया।