प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा (वीसी के माध्यम से) विश्व की पहली वैदिक सहित 16961 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा (वीसी के माध्यम से) विश्व की पहली वैदिक सहित 16961 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के तहत् प्रदेश वासियों को 16 हजार 961 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर विकास कार्यों की बड़ी सौगात देंगे। विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश का प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में 29 फ़रवरी को सायं 4ः30 बजे से होगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (वीसी के माध्यम से) विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। चम्बल संभाग के मुरैना जिले में प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़कर 1623 लाख रूपये के 173 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिनमें सांसद निधि के 50 लाख रूपये की लागत से 17 निर्माण कार्य शामिल रहेंगे।
सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1289 लाख रूपये की लागत से 101 निर्माण कार्य, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख रूपये की लागत से 3 निर्माण कार्य और सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 269 लाख रूपये की लागत से 52 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
इसी प्रकार भिण्ड जिले में 97 करोड़ 23 लाख से अधिक की लागत के 252 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। श्योपुर जिले में भी लोकार्पण एवं शिलान्याय किये जायेंगे।